सहयोगियों के साथ ‘साइको किलर’ गिरफ्तार

सहयोगियों के साथ ‘साइको किलर’ गिरफ्तार

पटना : शहर के बाईपास थाना अंतर्गत महरानी कालोनी से पुलिस ने एक कथित ‘साइको किलर’ को उसके तीन अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि कथित ‘साइको किलर’ अमित उर्फ अविनाश श्रीवास्तव को पुलिस ने उसके तीन सहयोगियों प्रिंस कुमार उर्फ छोटू, रवि कुमार गुप्ता और मुन्नी देवी के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अपने पिता और दिवंगत ललन श्रीवास्तव के पूर्व एमएलसी होने का दावा करने वाले अमित ने मोइन खान उर्फ पप्पू खान नामक एक व्यक्ति को अंधाधुंध 32 गोलियां मारी थीं। मोइन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

महाराज ने बताया कि अपने पिता की हत्या के प्रतिशोध स्वरूप अब तक तीन लोगों की हत्या कर चुके अमित ने गत सात जुलाई को बाईपास थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर में एक महिला और उसके पुत्र को उनके घर में बंधक बनाकर आभूषण लूट लिये थे। गिरफ्तार अमित और उसके सहयोगियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 6 कारतूस और लूटे गए आभूषण बरामद किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 21:24

comments powered by Disqus