Last Updated: Friday, November 9, 2012, 23:53
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना अम्बेहटा के रनियाला दयालपुर गांव के जंगल मे एक किशोरी के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।
उत्तराखण्ड के उतरकाशी जिले की रहने वाली युवती ने बताया कि नकुड थाना क्षेत्र के ग्राम चड़ाव का रहने वाला ईश्वर उसे तीन दिन पहले बहलाफुसला कर अपने साथ लाया था और छह नवंबर की रात उसे घुमाने फिराने के नाम पर वह उसे रनियाला दयालपुर के जंगलमे ले गया जहां शराब के नशे में धुत पांच लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
युवती किसी प्रकार इन युवकों के चंगुल से निकलकर रनियाला दयालपुर गांव पहुंची। पीड़ित युवती ने थाने में ईश्वर, पिंकी, विकास, विनोद, सतीश और कुलबीर को नामजद करते हुए तहरीर दे दी है।
पुलिस ने एक नामजद विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 23:53