Last Updated: Friday, August 3, 2012, 20:32
बुलंदशहर : जिला मुख्यालय में एक सहेली ने अपनी ही दोस्त का सौदा कर उसे 50 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी श्रीकान्त यादव ने बताया कि बुलन्दशहर नगर के मोहल्ला टाडा निवासी एक छात्रा ने पड़ोस की ही अपनी सहेली के साथ नगर के आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि रेशमा ने एक सुनियोजित षड्यंत्र रचकर रेशमा को बड़ी चालाकी से गत 20 जुलाई को अलीगढ़ ले जाकर 50 हजार रुपए में बेच दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि लड़की के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसके चाचा उसका पालन-पोषण कर रहे हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी छात्रा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 20:32