Last Updated: Friday, August 31, 2012, 08:47
जालंधर : जालंधर जिले में एक लडकी ने धोखे से अपनी सहपाठी को अपने घर बुलाया, जहां उसकी मिली-भगत से दो लडकों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीडिता की चिकित्सा जांच करवा ली है, जिसमें प्राथमिक तौर पर बलात्कार की पुष्टि हो गई है।
हालांकि अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नूरमहल थाने के चुहेकी गांव निवासी पूजा कुमारी ने अपनी सहेली तथा नौवीं कक्षा की छात्रा (15) को कॉपी देने के बहाने अपने घर बुलाया। पूजा अपनी सहेली को घर में छोड़कर बाहर चली गई। वहां पहले से मौजूद दो लडकों ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि कल रात जिस वक्त यह घटना हुई उस समय पूजा के घरवाले वहां नहीं थे। नूरमहल थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने सोढ़ी तथा बिल्ला नामक लडकों के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई है। पूजा से भी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई गई है, जहां प्राथमिक तौर पर बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि चिकित्सा रिपोर्ट को चंडीगढ़ जांच के लिए भेजा गया है, जहां से पुष्टि होने के बाद ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 08:47