‘सांची उद्घोषणा’ में विश्व शांति का संकल्प

‘सांची उद्घोषणा’ में विश्व शांति का संकल्प

भोपाल : सांची में बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर भोपाल में आयोजित दो दिवसीय धर्म-धम्म सम्मेलन द्वारा रविवार को अंतिम दिन यहां जारी ‘सांची उद्घोषणा’ में विश्व शांति एवं समानता का संकल्प लिया गया है।

उद्घोषणा में कहा गया, ‘हम यह भी संकल्प लेते हैं कि शिक्षा, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक-राजनीतिक जीवन के सभी क्षेत्रों में समाधान पाने के लिए सनातन धर्म के मार्गदर्शक सिद्धांत ‘धर्मो-रक्षति रक्षित:’ तथा बौद्ध धम्म के मार्गदर्शक सिद्धांत ‘ति-सारण’ का अनुगमन करेंगे।
इसमें कहा गया है कि हम इस अनूठी पहल के जरिए यह संकल्प लेते हैं कि दुनिया भर में जाति, धर्म, नस्ल, रंग एवं लिंगभेद से उबरने के लिए धर्म-धम्म की महान परपंरा, ‘अभ्युदय नि:श्रेयस’ का अनुसरण करेंगे। यह मानव अधिकारों एवं मानवीय गरिमा के लिए जरूरी तत्वों के साथ तादात्म्य स्थापित करने के लिए जरूरी है।

दुनिया भर में सभ्यताओं के टकराव, नेतृत्व की चुनौतियों तथा पर्यावरण एवं सामाजिक संबंधों में गिरावट जैसी वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए यह भी संकल्प लिया गया कि हजारों वर्ष पुरानी धर्म-धम्म परंपरा के बीच बेहतर विकास के लिए विभिन्न विधाओं के अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 22:31

comments powered by Disqus