Last Updated: Monday, July 1, 2013, 12:18
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव का मौसम आया तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जातीयता और सांप्रदायिकता की राजनीति को हवा देने में लग गए हैं।
कैबिनेट मंत्री व सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि इन दलों को उत्तराखंड की भयानक त्रासदी और प्रदेश की जनता के आम सरोकारों की भी परवाह नहीं है। इनके समस्त क्रियाकलाप सिर्फ सपा के खिलाफ हो रहे हैं।
चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार की लोकप्रियता और कार्यदक्षता से इन दलों को अपनी जमीन दरकती नजर आ रही है। इसलिए ये जाति और संप्रदाय की जहरीली राजनीति को हवा देने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का यह दुर्भाग्य है कि इन्हीं विपक्षी दलों के राज में यहां विकास की राजनीति उपेक्षित रही है और यथास्थितिवादी, जातिवादी तथा सांप्रदायिक तत्व हावी रहे हैं। अखिलेश यादव ने विकास के एजेंडे पर काम शुरू किया तो विपक्ष रचनात्मक विरोध की जगह विरोध के लिए विरोध की राजनीति पर उतर आया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 12:18