सांबा में तेज बाढ़, 30 गांवों का संपर्क कटा

सांबा में तेज बाढ़, 30 गांवों का संपर्क कटा

जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में भारी बारिश के चलते अचानक आयी तेज बाढ़ से 30 गांवों का राज्य के अन्य भागों से सम्पर्क टूट गया और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि बैरियां गांव में करीब 24 परिवारों और तलोटे गांव में दो परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है क्योंकि क्षेत्र में भारी बारिश जारी है।

जिला प्रशासन ने राजस्व और सीएपीडी अधिकारियों को दूसरी जगह पहुंचाये गए परिवारों के लिए सुविधाओं का इंतजाम करने को कहा है। सांबा के अतिरिक्त उपायुक्त आर के शवन बैरियां, सरिता और मदून के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और भारी वष्रा के चलते उत्पन्न स्थिति की निगरानी के लिए निर्देश दिये।

अधिकारियों ने बताया कि छोटी नदियों में बाढ़ के चलते 20 से 30 गांवों का सम्पर्क कट गया है। अतिरिक्त उपायुक्त के साथ सीमा सड़क संगठन के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी थे। स्थानीय पंचायत सदस्यों ने उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत कराया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बीआरओ अधिकारियों से कहा कि बह गए अस्थायी पुल की मरम्मत तीन दिन में करायी जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 19:52

comments powered by Disqus