सांबा में सेना के जवान-अफसर के बीच तनाव

सांबा में सेना के जवान-अफसरों के बीच तनाव

नई दिल्ली : सैन्य इकाई में टकराव की एक घटना में जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में कल एक सैनिक के आत्महत्या कर लेने के बाद बख्तरबंद टुकड़ी के जवान और अधिकारी आपस में उलझ गए। सूत्रों ने बताया कि सैन्य इकाई में काफी तनाव था। आगे किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इस क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों को भेज दिया गया है।

सेना के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भल्ला को इलाके में स्थिति पर नियंत्रण के लिए भेज दिया गया था। 16वीं बख्तरबंद रेजीमेंट के सभी अधिकारियों को उनकी इकाइयों से दूर भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 08:52

comments powered by Disqus