Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 19:16

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज बैडमिंटन कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वियों के पसीने छुड़ाने वाली स्टार भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल को सियासत के मैदान में उतरने का न्यौता देते हुए अपनी पार्टी का मंच देने की पेशकश की।
यादव ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि ग्रहण करने पहुंची साइना का जिक्र करते हुए कहा कि खेल हस्तियां अपना करिश्मा पैदा करती हैं और उनकी यह खूबी उन्हें सक्रिय राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि साइना ने खासकर देश के नौजवानों के दिलोदिमाग में एक आदर्श की छवि बनाई है और उनकी पार्टी साइना को राजनीति में दाखिल होने के लिए मंच उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
यादव ने इस मौके अपने उन पुराने दिनों का याद किया जब वह एक पहलवान के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने कहा कि वह खेलभावना के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं। इस अवसर पर साइना के अलावा गत लंदन ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, निशानेबाज विजय कुमार और गगन नारंग तथा मुक्केबाज मैरी काम को भी डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी।
First Published: Saturday, November 3, 2012, 19:16