साईंबाबा की पुण्यतिथि के लिए तैयारियां - Zee News हिंदी

साईंबाबा की पुण्यतिथि के लिए तैयारियां


हैदराबाद : आंध्र प्रदेश का अनंतपुर जिले के पुट्टापर्थी सत्य साईं बाबा की पहली पुण्यतिथि के लिए लगभग तैयार है। इस अवसर पर सत्य साईं केंद्रीय ट्रस्ट की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 30 से 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे। पिछले साल 24 अप्रैल को 85 वर्ष की अवस्था में साईं बाबा के देह परित्याग के बाद पुट्टापर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में यह कोई पहला बड़ा आयोजन होगा, जहां साईं बाबा को समाधि दी गई है।

 

'सत्य साईं आराधना महोत्सव' नाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 23 अप्रैल को होगी। पहले दिन एक सेमिनार का आयोजन होगा। दूसरे दिन साईं बाबा पर एक पुस्तक का विमोचन होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन होंगे। सभी तीन दिनों तक शाम को वेद, भजन, मंगल आरती और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्री सत्य साईं केंद्रीय ट्रस्ट के मीडिया समन्वयक ए. अनंतरमन ने आईएएनएस से कहा कि समाधि का काम पूरा हो गया है।

 

अनंतरमन ने कहा कि ट्रस्ट अनंतपुर जल परियोजना के विस्तार पर विचार कर रहा है, जिससे 119 अतिरिक्त परिवारों को फायदा मिलेगा। इस पर 75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह अस्पताल की आधारभूत संरचनाओं और विश्वविद्यालय के लिए नए परिसर को भी विस्तार देने पर विचार कर रहा है। ट्रस्ट देश के अन्य हिस्सों में भी आपदा राहत कार्य और स्कूलों के निर्माण को विस्तार देने की योजना बना रहा है। ट्रस्ट की देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, पेयजल आदि से सम्बंधित कई परियोजनाएं हैं। सत्य साईं बाबा के अनुयायी देश-विदेश में फैले हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 20:53

comments powered by Disqus