साकिब की भाजपा नेता संग तस्वीर, हंगामा - Zee News हिंदी

साकिब की भाजपा नेता संग तस्वीर, हंगामा


भोपाल : सामाजिक कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार साकिब अली उर्फ डेंजर के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा व अन्य की तस्वीर सामने आने से राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने जहां भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, वहीं झा ने सफाई दी है। झा की साकिब के साथ यह तस्वीर एक कार्यक्रम की है। इस पर सफाई देते हुए झा ने कहा है कि वह सार्वजनिक जीवन में हैं और उनके कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग आते रहते हैं। हर व्यक्ति के बारे में पता कर पाना संभव नहीं है।

 

उन्होंने हालांकि माना कि इस बारे में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं को एक परिपत्र जारी करेंगे, ताकि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम से पहले उन लोगों का पूरा ब्यौरा जुटाया जा सके, जो कार्यक्रम के दौरान मंच पर होने के साथ-साथ नेताओं का स्वागत करने वाले हैं।

 

वहीं, विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने कहा कि शेहला हत्याकांड के आरोपी के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीर से जाहिर है कि भाजपा अपराधियों को खुले तौर पर संरक्षण दे रही है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 17:46

comments powered by Disqus