Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 00:26
पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने पर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को कहा कि लालू विपक्ष की साजिश के शिकार हुए हैं। उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लालू के न्याय के लिए वे जनता की अदालत में जाएंगी। लालू की अनुपस्थिति में पार्टी चलाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह और उनके पुत्र पार्टी चला लेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सीबीआई और पुलिस ने उनके घर और उनके रिश्तेदारों के घर तक की तलाशी ली थी, लेकिन उन्हें चारा घोटाले की राशि नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश और शिवानंद भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद भी सत्ता में बने हुए हैं। साजिश किसने किया के विषय में वह कहती हैं कि यह साजिश किसने किया है यह सभी लोग जानते हैं।
उन्होंने लालू के बचाव में तर्क देते हुए बताया कि कोई मुख्यमंत्री कोषागार से राशि नहीं निकालता है, सरकारीकर्मी ही राशि निकालता है। मुख्यमंत्री केवल विधानसभा में बजट को पारित करवाता है। वे कहती हैं कि लालू जी इसके पूर्व में भी जेल गए हैं और पार्टी उस संकट से उबरी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 00:26