साझा राजधानी क्या है स्पष्ट करे सरकार: के चंद्रशेखर राव

साझा राजधानी क्या है स्पष्ट करे सरकार: के चंद्रशेखर राव

साझा राजधानी क्या है स्पष्ट करे सरकार: के चंद्रशेखर राव हैदराबाद : पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले का स्वागत करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को मांग की कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को साझी राजधानी बनाये जा रहे हैदराबाद के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

राव ने कांग्रेस की घोषणा पर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने दस जिलों के साथ तेलंगाना बनाया है। मुझे इससे खुशी है। लेकिन साझी राजधानी क्या है, इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए।’

पृथक तेलंगाना राज्य आंदोलन के राजनीतिक चेहरे समझे जाने वाले राव ने यह भी जानना चाहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक संसद में कब पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 22:14

comments powered by Disqus