साढ़े चार सीएम चला रहे हैं यूपी की सरकार: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

साढ़े चार सीएम चला रहे हैं यूपी की सरकार: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर सोमवार को वार करते हुए अखिलेश यादव को महज आधा मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि इस वक्त सूबे में एक नहीं बल्कि साढ़े चार मुख्यमंत्री हैं।

बसपा महासचिव सिद्दीकी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में एक नहीं बल्कि साढ़े चार मुख्यमंत्री हैं। मुलायम सिंह यादव, राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और आजम खां मुख्यमंत्री की तरह स्वच्छंद तरीके से काम कर रहे हैं। मौजूदा वजीर-ए-आला अखिलेश तो महज आधे मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि जिस राज्य के इतने मुख्यमंत्री हों उसका तो ऊपर वाला ही मालिक है। प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान 12 बड़े दंगों समेत साम्प्रदायिक हिंसा की 28 वारदात हो चुकी हैं। आज सपा में एक नारा चल पड़ा है कि ‘जो जितना बड़ा अपराधी, वह उतना ही बड़ा समाजवादी।’ सपा नेता अपराधियों को संरक्षण देकर पुलिस का मनोबल गिरा रहे हैं। सरकार अपनों की ही हरकतों से मजबूर हो गई है।

सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश सरकार का एक साल पूरा होने के बाद भी मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण का वादा पूरा नहीं हुआ और ना ही 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया गया है। सरकार अब कह रही है कि यह केंद्र के स्‍तर से संभव होगा और इसके लिये वह केन्द्र को पत्र लिखने का बहाना कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 18:29

comments powered by Disqus