Last Updated: Monday, November 5, 2012, 13:59
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर आगामी सात नवम्बर को पहुंचेंगी।
कांग्रेस द्वारा आज यहां जारी विस्तृत कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया अपने दौरे के पहले दिन लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में बनायी गयी नयी बोगियों को हरी झंडी दिखाने के साथ रायबरेली-उतरतिया रेलमार्ग तथा रेलवे स्टेशन पर एक बहुद्देश्यीय परिसर की आधारशिला रखेंगी।
सोनिया अपने दौरे के पहले दिन रेल कोच फैक्ट्री के निर्माण के लिये अपनी जमीन देने वाले लोगों को वादे के अनुरूप नियुक्ति पत्र भी देंगी।
इसके पूर्व, कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज स्थित फुटवियर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का दौरा करने के साथ-साथ बरवारीपुर में कम लागत की आवासीय इकाइयों की आधारशिला रखेंगी। इसके अलावा वह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा उसके नये भवन का शिलान्यास भी करेंगी।
अपने दौरे के दूसरे दिन सोनिया जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी और फिर आम जनता से मुलाकात करने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 13:59