सात लोगों के लिए चलती कार बन गई चिता

सात लोगों के लिए चलती कार बन गई चिता

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: होडल थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक कार में हादसे के बाद लगी आग के कारण एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। दिल्ली का यह परिवार मथुरा से लौटते वक्त हादसे का शिकार बना। दिल्ली में बाबरपुर रोड रोहताश नगर प्रतापपुर गली नंबर छह में रहने वाले 65 वर्षीय अशोक अग्रवाल मंगलवार सुबह अपनी 60 वर्षीय पत्नी अंजू, 40 वर्षीय बेटे अमित, 36 वर्षीय बहू सीमा, 11 वर्षीय पोते शोभित के साथ सैंट्रो कार (डीएल 3 सी एक्यू 0538) में मथुरा-वृंदावन गए थे।


भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई जिससे तीन पुरूष, दो महिलाओं और दो बच्चों की जल कर मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

करीब ढाई बजे जब ये लोग मथुरा से लौट रहे थे तभी बाबरी मोड़ के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। तेज गति से आ रही कार में टक्कर के बाद आग लग गई। कार सवार जब तक गेट खोलकर बाहर निकलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। माना जा रहा है कि गाड़ी में सीएनजी किट होने के कारण आग तेजी से फैली। सेंट्रल लॉक नहीं खुल पाने से सभी लोग कार से नहीं निकल पाए और कार में ही जिंदा जल गए।


आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फायर ब्रिगेड ने जब तक मौके पर पहुंच आग बुझाई तबतक लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। देर शाम अशोक अग्रवाल के भाई ने मारे गए लोगों की शिनाख्त की। एसपी जगत सिंह हुड्डा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 08:25

comments powered by Disqus