Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 22:32

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर कांग्रेस के अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चर्चा से बेपरवाह राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव ने शनिवार को संप्रग सरकार की आलोचना की।
यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मोदी से पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे थे। मोदी ने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया था जिसके बाद वह उनसे मिलने गए थे। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान किसी राजनीतिक मामले पर चर्चा नहीं की गई।
यादव के मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि भाजपा की राज्य इकाई ने यह स्पष्ट किया है कि उन्हें शामिल करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
बिहार में यादव और मोदी की मुलाकात को ज्यादा तूल नहीं देते हुए राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा,‘साधु यादव पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं। यदि कुछ गंभीर परिणाम निकलते हैं तो पीसीसी उचित कार्रवाई करेगी।’
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘उनके खिलाफ यदि कोई कार्रवाई होती है तो यह जिला या राज्य स्तर पर की जायेगी। उनके बारे में इतना महत्वपूर्ण क्या है।’
First Published: Saturday, August 17, 2013, 22:32