सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में भीड़

सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में भीड़

सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में भीड़भोपाल: सावन के अंतिम सोमवार को मध्य प्रदेश के तमाम शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं। देश के प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर के दरबार में तड़के से ही श्रद्घालुओं की भीड़ है। मान्यता है कि सावन के सोमवार में महाकाल की पूजा करने से तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्घि आती है। यही कारण है कि यहां देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्घालु पहुंचते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुचे हैं। पूजा-पाठ का दौर जारी है। हर तरह जय बम बम भोले के जयघोष सुनाई दे रहे हैं।

राजधानी के विभिन्न शिवमंदिरों में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र अर्पित कर श्रद्घालु आराधना कर रहे हैं। महिलाएं व पुरुष टोलियों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से ही पूजा-पाठ का दौर जारी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 12:52

comments powered by Disqus