Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 13:27

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने सिंगूर में टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना को दी गई जमीन के पास विक्रेताओं को आवंटित जमीन के वितरण पर स्थगन लगा दिया।
न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति एम के चौधरी की खंडपीठ ने कार के कलपुर्जे बेचने वाले 57 विक्रेताओं को आवंटित 290 एकड़ भूमि के वितरण पर स्थगन लगा । यह स्थगन सरकार द्वारा इस जमीन के आवंटन को चुनौती देने वाले मामलों के निपटारे तक के लिए लगाया गया है।
इन विक्रेताओं में से 31 कलपुर्जे निर्माताओं ने इस वितरण पर स्थगन लगाने की मांग की थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 19:05