Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 23:38

मुंबई : सिंचाई पर एक श्वेत पत्र आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंचाई मंत्री सुनील ततकरे ने दो घंटे चली बैठक में इस बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।
ऐसा माना जाता है कि इस घटना्रकम से पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मंत्रिमंडल में वापसी की राह खुल सकती है। सिंचाई क्षेत्र में भ्रष्टाचार आदि के आरोपों के चलते पवार ने इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने हालांकि कहा कि श्वेत पत्र एक रिपोर्ट (स्थिति) है न कि जांच रिपोर्ट। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 23:38