Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 16:09
भोपाल : केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर 23 सितंबर सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। वह इस प्रवास के दौरान राज्य में विभिन्न रैलियों व सभाओं को संबोधित करेंगे।
सिंधिया के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वह 23 सितंबर को विशेष विमान से भोपाल आकर हेलीकाप्टर से विदिशा जाएंगे, वहां रैली को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाजापुर व रतलाम में जनसभाओं को संबोधित कर रात को इंदौर पहुंच जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन 24 सितंबर को विशेष विमान से इंदौर से जबलपुर पहुंचेंगे। इसी दिन वह कटनी, सतना एवं टीकमगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 10 बजे खजुराहो से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 16:09