Last Updated: Monday, July 8, 2013, 19:52

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में सोमवार को एक होटल की 50 साल पुरानी दो मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नगर के आरपी रोड पर स्थित होटल सिटी लाइट एंड बेकरी की दो मंजिला इमारत की छत सुबह करीब छह बजे गिर गयी। इसके बाद इमारत ध्वस्त हो गयी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों में होटलकर्मी और ग्राहक शामिल हैं जो वहां चाय और नाश्ते के लिये गये थे।
घायलों को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी, अग्निशमन विभाग और सीआईएसएफ के जवान मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव के काम में लगे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इमारत को अचानक बहुत तेज आवाज के साथ गिरते देखा और मलबे में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनाई दी । इमारत की छत पर भट्ठी लगाए जाने को इमारत के गिरने की वजहों में से एक होने की खबरों पर हैदराबाद पुलिस प्रमुख ने कहा कि जांच से वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि फंसे लोगों को निकालने के लिए सीआईएसएफ सराहनीय काम कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 11:22