Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 09:29
अहमदाबाद : विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने गुजरात सरकार द्वारा राज्य के सिख किसानों की भूमि जब्त करने की कार्रवाई को लेकर शुरू हुए विवाद में कूदते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विस्थापन के मुद्दे पर पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराकर ‘झूठ’ बोल रहे हैं।
राज्य सरकार ने 2003 में गैर गुजराती किसानों के मालिकाना हक वाली भूमि को जब्त करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू किया था और वर्ष 2010 के बाद से इनका अधिग्रहण करना शुरू कर दिया। मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार की यह कार्रवाई बंबई किरायेदारी एवं कृषि भूमि अधिनियम, 1958 पर आधारित है जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पारित किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 09:29