Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 14:32

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे के मामले में पीड़ितों के परिवार की अपील पर सीबीआई और कांग्रेस नेता सज्जन कुमार से जवाब मांगा। यह अपील सज्जन कुमार को दंगा मामले में बरी करने के अदालत के फैसले के खिलाफ दायर की गयी है।
न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी और न्यायमूर्ति जी पी मित्तल ने सीबीआई और सज्जन कुमार से 27 अगस्त तक जवाब मांगा है। पीड़ितों के परिवार ने अपील में कहा है कि निचली अदालत अपने फैसले में कानूनी तौर पर स्वीकार्य प्रमाण को समझने में नाकाम रही है।
सज्जन कुमार को बरी करने के खिलाफ जगदीश कौर और निरप्रीत कौर ने अपील में निचली अदालत का 30 अप्रैल का फैसला निरस्त करने का अनुरोध किया है। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों में जगदीश कौर और निरप्रीत कौर के परिजन भी मारे गए थे।
अधिवक्ता कामना वोहरा के माध्यम से दाखिल अपील में दोनों ने तर्क दिया है कि निचली अदालत का फैसला ‘खामीयुक्त’ है क्योंकि वह यह समझने में नाकाम रही है कि दिल्ली छावनी के राजनगर इलाके में पांच सिखों की हत्या में कथित भूमिका को दर्शाने के लिए सज्जन कुमार के खिलाफ कानूनी तौर पर स्वीकार्य सबूत है।
जगदीश कौर और निरप्रीत कौर ने यह भी कहा कि निचली अदालत ने जगदीश कौर, जगशेर सिंह और निरप्रीत कौर के बयानों की उपेक्षा की जबकि ये तीनों 2 नवंबर 1984 को सज्जन कुमार की उपस्थिति और उनके द्वारा दिए गए भड़काउ भाषण की गवाह हैं। निचली अदालत ने 30 अप्रैल को सज्जन कुमार को बरी करते हुए अपने 129 पृष्ठों के फैसले में कहा कि जगदीश कौर की गवाही ‘स्वीकार्य योग्य और विश्वास करने योग्य नहीं’ है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने सज्जन कुमार को अपने भड़काउ भाषण से भीड़ को उकसाते हुए देखा था।
निचली अदालत ने बाहरी दिल्ली से पूर्व लोकसभा सदस्य सज्जन कुमार को बरी कर दिया था लेकिन पांच अन्य.. बलवान खोखर, पूर्व पाषर्द महेंद्र यादव, एक पूर्व विधायक किशन खोखर, गिरधारी लाल तथा कैप्टन भागमल को मामले में उनकी संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया था।
जिस मामले में इन पांचों व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया है वह पांच सिखों- केहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रघुविन्दर सिंह, नरेन्दर पाल सिंह और कुलदीप सिंह की मौत से संबंधित है। ये पांचों एक ही परिवार के सदस्य थे।
केहर सिंह गवाह जगदीश कौर के पति और गुरप्रीत पुत्र थे। रघुविन्दर सिंह, नरेन्दर सिंह और कुलदीप सिंह जगदीश कौर तथा एक अन्य गवाह जगशेर सिंह के भाई थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 14:32