सिगरेट के लिए पैसे नहीं देने पर किशोर की हत्या

सिगरेट के लिए पैसे नहीं देने पर किशोर की हत्या

नई दिल्ली : तीन किशोरों ने 16 वर्षीय एक लड़के की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी । लड़के सिगरेट के लिए उससे पैसे लेते थे लेकिन लड़के ने तीनों में से एक की मां को इस बारे में शिकायत कर दी। पुलिस के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में नौवीं कक्षा के छात्र संदीप की हत्या कर दी गई। तीनों हमलावर किशोर हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनमें से दो बारहवीं के छात्र हैं और एक दसवीं का छात्र है। पुलिस ने कहा कि सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, तीनों लड़कों में से एक ने सिगरेट खरीदने के लिए संदीप से रूपये मांगे। बहरहाल संदीप ने इस बारे में उसकी मां को बता दिया। अधिकारी के मुताबिक इससे चिढ़े तीनों लड़कों ने बदला लेने की योजना बनाई और संदीप पर हमला किया। संदीप को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक लड़के की अंदरूनी चोट की वजह से मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 23:48

comments powered by Disqus