Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 16:38
नई दिल्ली: दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हारून यूसुफ ने कहा कि महात्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को दिल्ली सरकार लागू करने जा रही है और इसके तहत एक लाख रुपये वार्षिक आमदनी से कम आय वाले सभी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि हर लाभार्थी को प्रतिमाह 25 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल एक सिनेमा टिकट के मूल्य से भी कम मूल्य पर हासिल हो सकेगा। जहां चावल तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा, वहीं गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम और अन्य मोटा अनाज एक रुपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगा। कांग्रेस को भरोसा है कि इस वर्ष के अंत तक दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2014 के आम चुनाव में यह योजना उसके लिए बहुत लाभदायक होगी।
युसूफ ने कहा कि इस योजना की खासियत यह है कि आप 25 किलो गेहूं 50 रुपये में और 10 किलो चावल 30 रुपये में हासिल कर सकते हैं। इसकी कुल कीमत केवल 80 रुपये हुई जो एक फिल्म के टिकट से कम है।
दिल्ली में कई विभागों के मंत्री रह चुके युसूफ ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही सार्वजनिक वितरण सेवा पर आधारित इस योजना में किसी भी भ्रष्टाचार की संभावना से इनकार किया। अपने आधिकारिक आवास पर दिए साक्षात्कार में मंत्री ने कहा कि पहले फर्जी राशन कार्डो के कारण वास्तविक लाभार्थियों का हक मारा जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा है और उसे राशन कार्ड से जोड़ दिया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति का केवल एक ही आधार कार्ड हो सकता है और उस पर दिल्ली का ही पता होगा। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और वास्तविक लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 16:38