सिनेमाहॉल में दिया बच्चे को जन्म

सिनेमाहॉल में दिया बच्चे को जन्म

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक महिला ने सिनेमा हॉल में अभिनेता अल्लारी नरेश की हास्य फिल्म `सुदीगादू` देखते समय बच्चे को जन्म दिया।

चिकित्सकों के अनुसार परिमाला को एक हफ्ते के दौरान प्रसव सम्भावित था। वह बुधवार को पालामनेर कस्बे में स्थित सिनेमाहॉल में दोपहर का शो देख रही थी। फिल्म के दौरान ही परिमाला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सिनेमाहॉल के प्रबंधकों ने फिल्म को बीच में रोककर महिला के लिए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की। महिला ने पुत्र को जन्म दिया।
सिनेमाहॉल के अधिकारियों एवं मौजूद लोगों ने बच्चे का नाम सुदी-नरेश रखा। भीमानेनी निर्देशित `सुदीगादू` 24 अगस्त को प्रदर्शित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 09:14

comments powered by Disqus