सिम्बिऑसिस ने कश्मीर पर सेमिनार टाला - Zee News हिंदी

सिम्बिऑसिस ने कश्मीर पर सेमिनार टाला

पुणे : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और विस्थापित कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन की आपत्तियों के चलते सिम्बिऑसिस कॉलेज ने यहां कश्मीर पर होने वाले एक सेमिनार को टाल दिया है। भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी और पनुन कश्मीर के प्रतिनिधियों ने यहां कॉलेज के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सेमिनार ‘वॉयसेज ऑफ कश्मीर’ में कश्मीर पर बनाया गया एक वृत्तिचित्र ‘जश्न ए आजादी’ के प्रस्तावित प्रदर्शन को टाल दिया गया है। इसमें घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को ‘नायकों’ के रूप में पेश किया गया है और भारतीय सेना की निन्दा की गई है।

 

प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। एबीवीपी के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘हमने सेमिनार में राष्ट्र विरोधी तत्वों को मंच दिए जाने की पेशकश के खिलाफ कॉलेज के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने हमसे कहा कि सेमिनार स्थगित कर दिया जाएगा।’ पनुन कश्मीर के समन्वयक रोहित भट ने बताया कि प्रस्तावित सेमिनार को अधिक समावेशी होना चाहिए तथा आतंकवाद प्रभावित राज्य में स्थिति को लेकर संतुलित विचार पेश किए जाने चाहिए जिसमें जम्मू और लद्दाख क्षेत्र भी शामिल हैं।

 

सिम्बिऑसिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिवसीय सेमिनार स्थगित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत किए बिना ‘गैर राजनीतिक और शैक्षणिक आयोजन करना था।’ कॉलेज ने स्थगित आयोजन की नयी तारीखों की घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 14:39

comments powered by Disqus