सिर्फ 1 एस्कार्ट कार का उपयोग करेंगे पार्रिकर - Zee News हिंदी

सिर्फ 1 एस्कार्ट कार का उपयोग करेंगे पार्रिकर

पणजी: अपने कार्यकाल के पहले ही दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शुक्रवार को पुलिस को सभी वीआईपी लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश देते हुए कहा कि वह स्वयं अपने लिए कम से कम सुरक्षा रखेंगे।

 

उन्होंने कहा कि वह केवल एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी को अपने साथ रखेंगे और अगर आवश्यकता हुई तो वह केवल एक एस्कार्ट कार का उपयोग करेंगे।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने राज्य में किसी से डरना नहीं चाहिए। मुझे नहीं पता कि मेरे पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री इतने सारे सुरक्षाकर्मी क्यों रखते थे।’

 

वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। स्थानीय कैम्पन मैदान में सम्पन्न शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। राज्यपाल के शंकर नारायणन ने मुख्यमंत्री के साथ दयानंद मांडरेकर, मथानी सल्दंहा, लक्ष्मीकांत पारसेनकर और फ्रांसिस डिसूजा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 08:55

comments powered by Disqus