Last Updated: Monday, November 12, 2012, 13:52
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में मात्र 100 के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में मां-बेटे की हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाटा बरौली गांव के निवासी कमलेश ने अपने चचेरे भाई अनिल गौतम से 100 रुपये उधार लिये थे। कल देर रात शराब के नशे में धुत अनिल ने रास्ते में कमलेश को रोक कर उससे अपने पैसे मांगे।
उन्होंने बताया कि कमलेश ने दीपावली के बाद धन देने को कहा जिससे नाराज अनिल ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और अपने भाई सुनील को बुला लिया और दोनों ने मिलकर लोहे की छड़ से कमलेश को पीटना शुरू कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि कमलेश की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां 65 वर्षीय लज्जावती उसे बचाने के लिये आयी, तो हमलावरों ने उसे भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।उन्होंने बताया कि कमलेश और लज्जावती को देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 13:52