सिवकाशी पीड़ितों को जयललिता ने दिया मुआवजा

सिवकाशी पीड़ितों को जयललिता ने दिया मुआवजा

सिवकाशी पीड़ितों को जयललिता ने दिया मुआवजाचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने बुधवार को सिवकाशी में आग की घटना में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजन को दो दो लाख रूपए की नकद सहायता देने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख और सदमे का इजहार किया और वित्त मंत्री ओ पनीरसेवलम सहित अपने मंत्रिमंडल के पांच सहयोगियों को मरने वालों के परिजन को ढांढस बंधाने और अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने भेजा।

उन्होंने बताया कि मरने वालों के परिजन को यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।

घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्होंने गंभीर घायलों को 25 हजार और कम घायलों को 10 हजार रूपए की सहायता देने का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि 78 व्यक्ति घायल हुए हैं और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा है। इसके अलावा मदुरै से डाक्टरों का एक दल वहां भेजा गया है।

राज्यपाल के रोसैया ने भी हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति दे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 18:53

comments powered by Disqus