Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 00:14

सिवकाशी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के सिवकाशी के मुदालीपट्टी में पटाखे की एक निजी फैक्टरी में बुधवार को भीषण आग लग गई जिससे 54 लोगों की जलकर मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या 36 बताई जा रही है।
तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या देर रात जिला प्रशासन ने 36 बताई है।
जिला राजस्व अधिकारी आर राजू ने आज रात संवाददाताओं को बताया कि 73 लोग घायल हो गए और उनमें से 45 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि आग नजदीक के भवनों में भी फैल गई है और कई लोगों के इनमें फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि सात्तू के अस्पताल में 16, विरुधनगर में 13 और सिवकाशी के अस्पताल में 21 लोगों के शव हैं । मदुरै में अस्पताल ले जाते वक्त दो और लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मरने वाले अधिकतर लोग कामगार हैं जबकि अंदर फंसे हुए लोगों के राहत एवं बचाव के लिए परिसर में घुसे कुछ लोगों के भी मरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक सलाह के बावजूद पूरा माल एक गोदाम में रखा हुआ था।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रोशनी बिखरने वाले पटाखों में कई रसायनों के प्रयोग के कारण वहां घना और दमघोंटू धुआं है जिससे दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। ओमशक्ति पटाखा फैक्टरी परिसर के सभी 48 शेड जलकर खाक हो गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 15:23