सिवकाशी हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सिवकाशी हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सिवकाशी हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेशचेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सिवकाशी में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में कल लगी भीषण आग की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं । इस हादसे में 39 लोग मारे गए जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे ।

भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाने के मकसद से वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहीं जयललिता ने कहा कि जिला राजस्व अधिकारी घटना की वजह और ओम शक्ति फायरवर्क्‍स कारखाने के कामकाज की जांच करेंगे ।

गौरतलब है कि इस कारखाने का पंजीकरण घटना से एक दिन पहले ही रद्द किया गया था । शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में आग से जले लोगों के इलाज के लिए बने वॉर्ड में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है । इस अस्पताल को मदुरै मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तहत लाने का भी फैसला बैठक में किया गया ।

मुख्यमंत्री ने विरुद्धनगर जिले के कलक्टर को निर्देश दिए कि वह जिले में पटाखे बनाने वाली इकाइयों का मुआयना करें ताकि ऐसे हादसे भविष्य में नहीं हों ।

जयललिता ने कल इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए नकद देने की घोषणा की थी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:58

comments powered by Disqus