सीएम अखिलेश कल बांटेंगे बेरोजगारी भत्ता

सीएम अखिलेश कल बांटेंगे बेरोजगारी भत्ता

सीएम अखिलेश कल बांटेंगे बेरोजगारी भत्तालखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव घोषणा पत्र के अहम एलान ‘बेरोजगारी भत्ता’ के वितरण की रविवार को शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ समेत सात जिलों के लोगों को एक हजार रुपये का चैक देकर बेरोजगारी भत्ते के वितरण की शुरुआत करेंगे।

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को काल्विन ताल्लुकेदास कालेज के प्रांगण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा कानपुर समेत सात जिलों के गत मई, जून तथा जुलाई में आवेदन करने वाले लगभग 10 हजार 500 बेरोजगारों को अगस्त माह तक देय भत्ते की धनराशि के चैक वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह धनराशि हर तिमाही की समाप्ति के बाद बेरोजगारों के खाते में सीधे डाली जाती रहेगी।

कुमार ने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को गत 15 मई से बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की गई है। इसके तहत 25 से 40 साल तक की उम्र के ‘कम से कम हाईस्कूल पास’ बेरोजगारों को एक हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग पांच लाख बेरोजगारों ने भत्ते के लिए आवेदन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 22:22

comments powered by Disqus