सीएम अर्जुन मुंडा की हालत स्थिर - Zee News हिंदी

सीएम अर्जुन मुंडा की हालत स्थिर

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी और चार अन्य लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। वे जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे उसके हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वे घायल हो गये थे ।

 

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और अन्य लोगों की हालत स्थिर है और बेहतर हो रही है। उनकी स्थिति के बारे में दिन में दूसरा बुलेटीन जारी किया जाएगा ।

 

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कल एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार 44 वर्षीय मुंडा, उनकी पत्नी और चार अन्य लोग घायल हो गये। मुंडा को काफी चोट आई है । उनके दाहिने टखने में दरार आ गई है और उनका बांये हाथ में खरोंचे आ गयी। उन्होंने बताया कि मुंडा की पत्नी मीरा और दो पायलटों जेपीएस कौशिक और विपुल कुमार सिंह की भी हालत स्थिर है। इनकी हड्डी में भी दरार आ गयी थी। उन्होंने बताया कि मुंडा के घायल सुरक्षा अधिकारी मनोज सिंह भी अब सामान्य हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 11:11

comments powered by Disqus