Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 15:00

पटना : राजनीति में सफलता के झंडे गाड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब इंजीनियरिंग के छात्र थे तो उनका पढ़ने में मन नहीं लगता था लेकिन अपने गुरु के दबाव के कारण उन्होंने पढ़ाई की।
पटना में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र रहे नीतीश ने कल एक कार्यक्रम में अपने प्रोफेसर संतोष कुमार का उल्लेख करते हुए कहा, मैं पढ़ना नहीं चाहता था लेकिन उनके (प्रोफेसर संतोष कुमार) हुकुम पर कॉलेज जाता था। प्रोफेसर कुमार ने वैसे लोगों भी पढ़ाया, जो पढ़ना नहीं चाहते थे।
इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स से प्राप्त आजीवन फेलोशिप का श्रेय अपने गुरु प्रोफेसर संतोष कुमार को देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, असली फेलोशिप के हकदार प्रोफेसर कुमार हैं। कुमार ने वैसे लोगों को पढाया जो पढना नहीं चाहते थे। एम विश्वश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद मैंने दोबारा इस तरफ लौटकर देखा तक नहीं। नीतीश कुमार इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 15:00