Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 21:41
देहरादून : उत्तराखंड के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कल होने वाले चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी बढाते हुये भाजपा के विधायक प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा के खिलाफ मारपीट तथा सिर पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाते हुये एक प्राथमिकी दर्ज करायी है । दूसरी ओर कांग्रेस के नेता नवतेजपाल सिंह ने भी भाजपा विधायक के खिलाफ क्षेत्र में तनाव फैलाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है ।
उधमसिंहनगर जिले के पुलिस अधीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने आज भाषा को बताया कि भाजपा विधायक राणा ने मुख्यमंत्री के पुत्र सौरभ बहुगुणा के खिलाफ मारपीट करने तथा जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुये सितारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है ।
उन्होंने बताया कि राणा के खिलाफ स्थानीय निवासी नवतेजपाल सिंह ने भी आरोप लगाया है कि राणा क्षेत्र में कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी लोगों को कुछ भडकाउ सीडी दिखा रहे थे जिसका जब विरोध किया गया तो राणा मारपीट पर उतर आये ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों की कल रात ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।
सितारगंज चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा चुनाव मैदान में हैं जबकि उनके खिलाफ भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री प्रकाश पंत मैदान में हैं । मतदान कल होगा । इसके पहले पूर्व विधानसभाध्यक्ष हरबंस कपूर, पूर्व मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महेन्द्रा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ दल के इशारे पर मुख्यमंत्री के पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है ।
भाजपा नेताओं ने मांग की कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये तुरंत कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य ने ऐसी कोई घटना नहीं हो । नेताओं का आरोप था कि मुख्यमंत्री के पुत्र के सहयोगी नवतेजपाल सिंह ने विधायक राणा का उस समय मोबाइल छीन लिया और कनपटी पर रिवाल्वर तान दी जब वह अपने एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे । कांग्रेस के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये उन्हें अपशब्द भी कहे ।
भाजपा नेताओं ने इस सिलसिले में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी को भी एक ज्ञापन दिया जिसके बाद रतूडी ने उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकी तुरंत दर्ज की जाये ।
पुलिस अधीक्षक भरणे ने बताया कि कल इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात चल रही थी लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हुआ तो दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है । (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:41