Last Updated: Monday, November 5, 2012, 23:24

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जोहार यात्रा के कल से प्रारंभ हुए दूसरे चरण में आज उस समय बाल बाल बच गये जब यहां से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर सिमडेगा जिले में उनकी गाड़ियों के काफिले पर एक महिला ने बड़ा पत्थर दे मारा जिससे उनके काफिले की पायलट गाड़ी का विंड स्क्रीन चकनाचूर हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर मुख्यमंत्री सिमडेगा सर्किट हाउस से जब विकास मेले के उद्घाटन के लिए अपने काफिले के साथ आगे बढ़े तो सड़क के किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला ने उनके काफिले पर एक बड़ा सा पत्थर दे मारा। पत्थर काफिले की पायलट जिप्सी पर सामने से टकरायी जिससे उसका विंड स्क्रीन (शीशा) चकनाचूर हो गया।
पायलट गाड़ी के चालक ने गाड़ी का संतुलन किसी प्रकार बनाकर गाड़ी को पलटने से बचाया। इतना ही नहीं पायलट गाड़ी के दो गाड़ी पीछे ही तेज गति से चल रही मुख्यमंत्री की गाड़ी महज कुछ क्षणों के फर्क से इस हमले से बच गयी अन्यथा पत्थर उन्हीं की गाड़ी में लगा होता और इससे मुख्यमंत्री को चोट लगने की भी आशंका थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महिला के बारे में पूछने पर बाद में उसे विक्षिप्त करार देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जबकि सिमडेगा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि महिला बिलकुल ठीक है और उसने राज्य सरकार के कामकाज से नाराज होकर ही मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर फेंका। बहरहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विपक्षी झारखंड विकास मोर्चा के नेता प्रदीप यादव ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला का मुख्यमंत्री की ओर पत्थर फेंकना जनता के सरकार के प्रति वास्तविक रोष को प्रदर्शित करता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 23:24