Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 08:13
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बुधवार को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से गुरुवार सुबह छुट्टी मिल गई। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हुड्डा को बुधवार रात बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीजीएमआईआर में हुड्डा के स्वास्थ्य की जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उनके रक्त में शर्करा की मात्रा अचानक कम हो गई थी, जिसके कारण वह बेचैनी महसूस कर रहे थे। डॉक्टर ने कहा कि हमने उन्हें अगले दो-तीन दिन तक पूरी तरह आराम करने को कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:44