सीएम हुड्डा ने शांति बनाए रखने की अपील की

सीएम हुड्डा ने शांति बनाए रखने की अपील की

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय और अन्य सहयोगियों को भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सजा के एलान के बाद चौटाला समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में रोहिणी न्यायालय के सजा का एलान करने के बाद हुड्डा ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अदालत के लिए सभी लोग एक जैसे हैं और हम कानून में विश्वास रखते हैं। हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हरियाणा एक शांति प्रिय राज्य है।

उन्होंने कहा, "कानूनी प्रक्रियाएं हैं, अगर किसी को आपत्ति हैं, तो वह कानूनी का रास्ता अपनाए।" इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय के 600 से अधिक समर्थक रोहिणी न्यायालय के बाहर इकट्ठा हो गए थे और न्यायालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को भीड़ को तितर-बितरकरने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।

इनेलो के विधायक कर्नल बीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई का प्रयोग कर चौटाला को फंसाया है। वह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि कई पूर्व सीबीआई निदेशकों ने यह स्वीकार किया है कि सीबीआई केंद्र सरकार के दबाव में काम करती है। यहां रिश्वत का मामला साबित नहीं होता यह केवल शिक्षक भर्ती का मामला था और अभी तक किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं गया है।

हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। बिश्नाई ने कहा कि मैं न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। अब हरियाणा में एनडीए का कोई भविष्य नहीं है। यह फैसला अकेल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश पर प्रभाव डालेगा।

चौटाला वर्ष 1999-2000 में 3,200 से ज्यादा शिक्षकों की चयन सूची में गड़बड़ी करने के दोषी हैं। जब यह घोटाला हुआ उस वक्त ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। रिश्वत और भाई-भतीजावाद व पक्षपात के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 15:27

comments powered by Disqus