Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 22:36
लखनऊ: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ के समक्ष कहा कि वह लखनउ के मुख्य चिकित्साधिकारियों वीके आर्य तथा बीपी सिंह की हत्या के मामलों की तफ्तीश आगामी 31 मार्च तक पूरी कर लेगा।
सीबीआई ने न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा तथा न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की खंडपीठ के समक्ष कहा कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स से जरूरी जानकारी मिल गयी है और वह अपनी जांच आगामी 31 मार्च तक पूरी कर लेगा।
पीठ ने सीबीआई से कहा कि वह अपनी इस बात को कल तक शपथपत्र पर लिखकर दे। विदित हो कि उच्च न्यायालय के आदेश पर उसकी निगरानी में सीबीआई लखनउ के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डाक्टर वी. के. आर्य तथा डाक्टर बी. पी. सिंह के हत्याकांडों एवं लखनउ सीएमओ दफ्तर में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) कथित घोटाला मामले की विवेचना कर रही है।
ज्ञातव्य है कि डाक्टर आर्य की अक्तूबर 2010 तथा डाक्टर सिंह की अप्रैल 2011 में लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:36