डीएसपी हत्‍याकांड: पूर्व मंत्री राजा भैया को मिल सकती है क्‍लीनचिट

सीओ हत्याकांड में राजा भैया को सीबीआई की क्लीन चिट

सीओ हत्याकांड में राजा भैया को सीबीआई की क्लीन चिटलखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कुंडा में सीओ रहे जिया उल हक की हत्या के मामले में आरोपी रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को क्लीन चिट दे दी है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में राजा भैया की पॉलीग्राफी टेस्ट रिपोर्ट के साथ इस मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट (फाइनल रिपोर्ट) दाखिल की।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को राजा भैया के खिलाफ सीओ की हत्या के संबंध में कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके।

जांच एजेंसी ने राजा भैया के अलावा उनके अन्य करीबियों-गुलशन यादव, गुड्डू सिंह, राजीव सिंह और हरिओम श्रीवास्तव को भी क्लीन चिट दे दी। सीओ की पत्नी परवीन आजाद की तरफ से राजा भैया व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इससे पहले सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र में भी राजा भैया का नाम नहीं था। जांच एजेंसी का मानना है कि सीओ की हत्या ग्राम प्रधान के बेटे बब्लू व अन्य परिजनों द्वारा की गई।

गौरतलब है कि विगत दो मार्च को कुंडा के वलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा को काबू करने गए सीओ जिया उल की हत्या कर दी गई थी। इसी दौरान प्रधान के भाई सुरेश की भी मौत हो गई थी।

उधर, राजा भैया ने प्रतिक्रिया देते हुए संवादाताओं से कहा कि जो बात हम लोग इतने दिनों से कह रहे थे, आज उस पर सच्चाई की मुहर लग गई। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि सच्चाई लोगों के सामने आ गई और दूध का दूध पानी का पानी हो गया।

सीओ की हत्या में नाम आने के बाद राजा भैया ने जेल एवं खाद्य रसद मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। ये पूछे जाने पर क्या वह अब समाजवादी पार्टी (सपा) नेतृत्व से आशा करते हैं कि आपको दोबारा मंत्री पद सौंपा जाएगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 11:46

comments powered by Disqus