सीओ हत्याकांड: राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज, इस्‍तीफा दिया

सीओ हत्याकांड: राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज, इस्‍तीफा दिया

सीओ हत्याकांड: राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज, इस्‍तीफा दियाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की हत्या के मद्देनजर राज्य के विवादास्पद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राजा भैया का इस्तीफा हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजा भैया ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बी एल जोशी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

अधिकारी की हत्या के मुद्दे पर शोरशराबे के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। प्रतापगढ़ में शनिवार को एक भीड़ ने डीएसपी जिया उल हक को उस समय मार दिया था जब वह जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद वहां गए थे। मृतक अधिकारी की पत्नी ने इस हमले के लिए राजा भैया पर आरोप लगाया है।

पुलिस को दी अपनी तहरीर में डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने कहा कि राजा भैया के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव, मंत्री के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, उनके चालक रोहित सिंह और समर्थक गुड्डू सिंह ने मेरे पति पर पहले लाठी-डंडों, छड़ों से हमला किया और फिर उन्हें गोली मार दी। परवीन ने कल कुंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां उनके पति तैनात थे। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की बसपा प्रमुख मायावती की मांग पर यादव ने कहा कि यह अनावश्यक है, यह सूप तो सूप छलनी भी बोले वाली बात है।

उत्तर प्रदेश में कुंडा क्षेत्र के सीओ, शहीद जियाउल हक हत्याकांड में परिजनों की ओर से सूबे के खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के साथ ही मामले में नया मोड़ आ गया!

उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रतापगढ़ में एक डीएसपी के मारे जाने की घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल बी.एल.जोशी से मुलाकात की और राजा भैया का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।

सूबे के मंत्री राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां सूबे के कैबिनेट मंत्री राजा भैया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग की है वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कहा है कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएगी।

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा भैया ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने पर सहमति जतायी थी। राजा भैया ने हालांकि अपने बयान में यह भी कहा था कि यदि पीड़ित का परिवार चाहेगा तो वह इस मामले में मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह से बात भी करेंगे।

इधर, वलीपुर में हुई हिंसा के मामले में शासन की तरफ से भी देर शाम बड़ी कार्रवाई की गई। शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में गांव के प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना को नियंत्रित करने गए कुंडा सीओ की भी हिंसा के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुंडा में हथिगांवा क्षेत्र के वलीपुर गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के समर्थकों ने वर्तमान ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए वर्तमान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर हमला कर काफी तोड़-फोड़ की और महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की।

पुलिस के मुताबिक इसके बाद दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों तरफ से होने वाली गोलीबारी में गोली लगने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।

First Published: Monday, March 4, 2013, 11:02

comments powered by Disqus