सीबीआई के छापे पीड़ादायक: येदियुरप्पा - Zee News हिंदी

सीबीआई के छापे पीड़ादायक: येदियुरप्पा


बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को अपने आवासों पर पड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे को अपने राजनीतिक जीवन का एक पीड़ादायक दिन बताया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा (69) ने पत्रकारों से कहा कि मेरे लंबे राजनीतिक जीवन में आज का दिन (बुधवार) सबसे अधिक पीड़ादायक है क्योंकि सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों के लिए बेंगलुरू एवं शिमोगा स्थित मेरे आवासों पर छापे मारे।

 

सीबीआई येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई टीम के अपने आवास से जाने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह जांच में बेदाग निकल आएंगे क्योंकि न्यायपालिका में उन्हें पूरा भरोसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीबीआई को पूरा सहयोग देने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी और मैं बेदाग निकल आऊंगा। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें सीबीआई में पूरा विश्वास है और वह अपनी बेनुगाही साबित करने के बाद शीघ्र ही अपने राजनीतिक जीवन की दोबारा शुरुआत करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि सीबीआई कोई भी दस्तावेज ले जाने और मुझसे किसी तरह की पूछताछ के लिए स्वतंत्र है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उनके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को मैंने दिया है और जांच एजेंसी ने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके जवाब दिए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 22:31

comments powered by Disqus