जगन की गिरफ्तारी के बाद आज आंध्र बंद

सीबीआई कोर्ट में जगनमोहन पेश, आंध्र में बंद

सीबीआई कोर्ट में जगनमोहन पेश, आंध्र में बंदज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर के कार्यकर्ताओं ने बंद कर रखा है। आज जगन की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी। जगन की गिरफ्तारी पर आंध्र प्रदेश सुलग गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।


इससे पहले, रविवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद करने का ऐलान किया गया है। जिसके फलस्वजरूप आज पूरे सूबे में बंद रहेगा। वहीं, आज जगन को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उनकी जमानत पर फैसला किया जाएगा। पूरे हैदराबाद में निषेधाज्ञा लागू है।

युवा नेता जगन की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने समूचे राज्य में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।

गौर हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में रविवार शाम जगनमोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया था। जगन की गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठने के कारण मां विजयम्मा और उनकी पत्नी भारती को भी गिरफ्तार किया गया। जगन की पार्टी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद का ऐलान किया है। वाईएसआर पार्टी के नेता जे. प्रभाकर राव ने दिलकुशा गेस्ट हाउस स्थित सीबीआई के शिविर कार्यालय के बारह संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई ने जगन को गिरफ्तार कर लिया है।

जगन की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार रात धरने पर बैठीं उनकी मां विजयम्मा, उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के शिविर कार्यालय दिलकुशा गेस्ट हाउस के बाहर धरना दे रहीं जगन की मां विजयम्मा, उनकी पत्नी भारती, बहन शर्मिला और परिवार के अन्य सदस्यों को महिला पुलिस वहां पहले से इंतजार में खड़े पुलिस वाहन में जबरन बिठा दिया। बाद में उन्हें उनके आवास पर ले जाकर छोड़ दिया गया। जगन के परिवार के सदस्यों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस ने जगन के साले अनिल कुमार, कांग्रेस सांसद सब्बम हरि, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जे. प्रभाकर राव, वाई.वी. सुभा रेड्डी और अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इन सभी को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के कारण गिरफ्तार किया गया है। पूरे हैदराबाद में निषेधाज्ञा लागू है। विजयम्मा ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। जगन दो वर्ष पूर्व एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मुख्यमंत्री वाई.एस. राजेशखर रेड्डी के बेटे हैं। सीबीआई उनसे लगतार तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी।

युवा नेता जगन की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने समूचे राज्य में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस ने जगन को फिलहाल गेस्ट हाउस में रखा है। गेस्ट हाउस, जगन के आवास, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी कार्यालय और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राज्य के सभी जिलों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है। इस बीच कुछ स्थानों पर वाईएसआर कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है। कुछ जिलों में एहतियात के तौर पर राज्य परिवहन निगम की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। प्रभाकर राव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

गौर हो कि जगन के पास 356 करोड़ रुपये की सम्पत्ति होने की घोषणा की गई है। इस हिसाब से वह देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार हो गए हैं। सीबीआई की अदालत में उनकी पेशी से ठीक एक दिन पूर्व उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी द्वारा दखिल तीन आरोपपत्रों में से पहले पर गौर करते हुए उनकी गिरफ्तारी हुई है।

First Published: Monday, May 28, 2012, 10:53

comments powered by Disqus