सीबीआई ने की मदेरणा की भूमिका की जांच - Zee News हिंदी

सीबीआई ने की मदेरणा की भूमिका की जांच



जयपुर : भंवरी देवी के लापता हो जाने के मामले की जांच को मंगलवार को तब गति मिली जब सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की कथित भूमिका की जांच करने के लिये जयपुर पहुंच गए। सीबीआई को नर्स की मौत हो जाने का संदेह है। भंवरी जोधपुर से करीब डेढ़ महीने पहले लापता हो गयी थी।

 

सीबीआई को जोधपुर की एक अदालत ने मंगलवार को ठेकेदार सोहन लाल बिश्नोई और बलिया से जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। ये दोनों इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और जोधपुर में न्यायिक हिरासत में हैं। बिश्नोई पर भंवरी देवी का अपहरण करने की साजिश को अंजाम देने का आरोप है, जबकि बलिया शहाबुद्दीन का करीबी साथी है। शहाबुद्दीन फरार है और उसके सिर पर 25,000 रुपए का ईनाम है।

 

जोधपुर जिले से 120 किलोमीटर दूर स्थित जलिवाडा गांव के एक उपकेंद्र में नर्स के रूप में पदस्थ भंवरी (36) एक सितंबर को लापता हो गयी थी। उसके पति अमरचंद ने आरोप लगाया है कि भंवरी का पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा तथा उनके साथियों के कहने पर अपहरण किया गया। पूर्व मंत्री तथा उनके साथियों ने इस आरोप का खंडन किया है।मदेरणा को रविवार को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।

 

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मदेरणा की कथित संलिप्तता की जांच के लिये एक अफसर को जयपुर भेजा गया है।अधिकारी ने कहा, हमें सबूत मिल रहे हैं। पर्याप्त सामग्री मिल जाने के बाद हम मदेरणा से पूछताछ करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 23:50

comments powered by Disqus