सीबीआई ने कुशवाहा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सीबीआई ने कुशवाहा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

गाजियाबाद: सूबे की राजनीति में भूचाल ला देने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला और चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

अदालत ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिये 21 दिसम्बर की तारीख तय की और उन्हें समन जारी करने के आदेश दिये हैं।

चार्जशीट में पूर्व विधायक आरपी जयसवाल और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक पूर्व एमडी तथा एक महाप्रबंधक का भी नाम है । इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को भी विशेष अदालत में एनआरएचएम के मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया था।

आरोपपत्र में जिन आरोपियों के नाम हैं उनमें से तीन डासना जेल में बंद हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 23:27

comments powered by Disqus