जगनमोहन से CBI की पूछताछ जारी

सीबीआई ने दूसरे दिन भी जगन से की पूछताछ

हैदराबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी से सोमवार को दूसरे दिन भी पूछताछ की। अदालत ने जगन को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में दिया गया है। जगन की हिरासत मिलने के बाद जांच एजेंसी उन्हें चंचलगुडा केंद्रीय कारा से अपने कोटि स्थित कार्यालय ले गई। पूछताछ जगन के वकील की उपस्थिति में हुई।

सीबीआई ने जगन से रविवार को जेल के नजदीक जेल महानिदेशक के कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

जांच एजेंसी वर्ष 2004 से 2009 के बीच जगन के पिता दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके व्यवसाय में हुए निवेश के बारे में जानकारी चाहती है।

आरोप है कि विभिन्न कम्पनियों ने राज्य सरकार से भूमि, लाइसेंस तथा अन्य छूट के बदले जगन के व्यवसाय में भारी निवेश किया।

जगन को सीबीआई ने 27 मई को गिरफ्तार किया था। अगले दिन सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 11 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 23:49

comments powered by Disqus