Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 14:41
जयपुर: राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड प्रकरण में वह पूरी न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए दोषमुक्त होकर लौटेंगे।
कटारिया ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में पेश पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई दस्तावेज नहीं लगाए हैं, ऐसे में स्पष्ट है कि सीबीआई ने जल्दबाजी में उन्हें फंसाया है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने मुम्बई की एक अदालत में सोहराबुदीन शेख फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में पेश की गई पूरक चार्जशीट में तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया और राजस्थान के प्रमुख मार्बल व्यवसायी को आरोपी बनाया है। अदालत ने कटारिया और मार्बल व्यवसायी की जमानत याचिका मंजूर की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 14:41