सीमा शुल्क के चार अधिकारी गिरफ्तार

सीमा शुल्क के चार अधिकारी गिरफ्तार

मुम्बई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह न्यास (जेएनपीटी) के सीमा शुल्क के चार अधिकारियों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया, `हमें सूचना मिली थी कि जेएनपीटी पर कार्यरत सीमा शुल्क अधिकारी घूस मांग रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद बुधवार को जाल बिछाया गया। संग्रह एजेंट शशिकांत कोकटे को सीमा शुल्क उपायुक्त आर.के.प्रसाद और सीमा शुल्क मूल्यांकनकर्ता संजय प्रसाद की तरफ से 22 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।`

उन्होंने बताया कि एक अन्य संग्रह एजेंट राहुल देवलेकर को भी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीबीआई मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के घरों एवं कार्यालयों की तलाशी ली जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 08:49

comments powered by Disqus